सराहनीय कार्य कर रही है यह प्रमुख संस्था

ख़बर शेयर करें

सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दे रही नया सवेरा समिति
हल्द्वानी में नया सवेरा समिति आदर्श प्रस्तुत कर रही है नया सवेरा समिति के अध्यक्ष नवल किशोर एवं उनकी टीम के द्वारा सर्दियों के आगमन के मद्देनजर जरूरत मंदों को गर्म कपड़े वितरित किये जा रहे हैं समिति द्वारा नैनीताल रोड रामपुर रोड बरेली रोड इत्यादि जगहों पर जरूरतमंदों को चिन्हित करते हुए उन्हें गर्म कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री दी गई इसी क्रम में नया सवेरा समिति ने पुलिस के माध्यम से भी जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित कराए हैं ताकि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को यदि कोई असहाय एवं जरूरतमंद मिल जाए तो उसे गर्म कपड़ा दे दिया जाए नवल किशोर के साथ रीता तिवारी तरुण राजपूत संजय डालाकोटी भी सराहनीय सहयोग कर रहे हैं

Advertisement