समाजसेवी हेमंत गोनिया को इस संस्था ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

समाजसेवी हेमंत गौनिया को किया सम्मानित
लालकुआं यहां मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा नगर के अंबेडकर पार्क में आयोजित सत्संग एवं सम्मान समारोह में आरटीआई कार्यकर्ता प्रमुख समाज सेवी हेमंत गोनिया को सम्मानित किया इस दौरान मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा हेमंत गोनिया को स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया समिति की महात्मा प्रचारिका बाई जी महात्मा आलोकानंद जी महात्मा मानसानंद जी ने कहा कि वर्तमान समय में जहां व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ में लिप्त है वहीं हेमंत गौनिया समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है जिनके द्वारा 190 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराकर एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है इसके अलावा भी वे आरटीआई के माध्यम से अनेक जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को संचालित करते हैं इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी रिटायर्ड प्रिंसिपल गोविंद बल्लभ भट्ट युवा वंश गौनिया नंदू जायसवाल को भी सम्मानित किया गया यहां मुख्य रूप से संतोष बाबू कश्यप पवन चौहान जसबीर उत्तराखंडी मोहित गोस्वामी हीरा बल्लभ पलाडिया शंभू दत्त नैनवाल भुवन चंद भट्ट बीना जोशी राजलक्ष्मी पंडित मधु मित्तल मीना रावत रेखा यादव चंद्रशेखर पांडे नारायण दत्त भट्ट देवेंद्र भंडारी ओमप्रकाश स्वामीनाथ पंडित प्रेमनाथ पंडित समेत अनेकों लोग मौजूद थे

Advertisement