सभासद के लिए चुनावी समर में उतरीं यह प्रमुख महिला समाजसेवी
व्यापार मंडल लालकुआं की उपाध्यक्ष प्रमुख महिला समाजसेवी आशा वर्कर पतंजलि स्टोर की संचालिका मीना रावत ने वार्ड नंबर 2 से सभासद का पर्चा दाखिल किया है सेवा ही धर्म का लक्ष्य लेकर चल रही मीना रावत का कहना है कि सभासद बनते ही अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना उनका लक्ष्य रहेगा उन्होंने कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं इस मजबूत इच्छा शक्ति के साथ वह जनता जनार्दन के बीच है और देव तुल्य जनता का आशीर्वाद उन्हें अवश्य मिलेगा जनता के आशीर्वाद की मदद से वह नगरमें पंचायत की सभासद बनेगी और सभासद बनते ही उनका लक्ष्य रहेगा सेवा ही धर्म है अर्थात वार्ड का विकास करना और सबको साथ देकर आगे बढ़ना उनके कार्य करने का अंदाज होगा उल्लेखनीय है कि मीना रावत लालकुआं नगर की प्रमुख महिला समाज सेविका है तथा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहने वाली मीना रावत व्यापार मंडल महिला उपाध्यक्ष का चुनाव बड़े मतों के अंतर से जीतने में सफल रही थी