इस महिला ने किया सुंदर काम

ख़बर शेयर करें

लालकुआं नगर के प्रमुख महिला समाजसेवी मीना रावत ने निराश्रित गौवंश की मदद कर सराहनीय कार्य किया है मीना रावत बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय बजरी कंपनी के समीप रहती है हुआ यूं कि कुछ लोगों ने अपने पालतू बछड़े को बेसहारा कर दिया वह बछड़ा जहां भी जाता लोग उसकी बेरहमी से पिटाई करते यह देख मीना रावत का दिल द्रवित हो गया उन्होंने नित्य उस बछड़े को चारा भोजन इत्यादि देना शुरु किया मीना रावत ने उस बछड़े को प्यार से नाम दिया शंकर, शंकर कहकर जब भी उसको बुलाया जाता वह तुरंत उनकी एक आवाज सुनकर उनके नजदीक पहुंच जाता इस बीच शंकर कहीं बाहर गया तो किसी खेत में नुकसान पहुंचाते समय उसकी फिर बेरहमी से पिटाई कर दी गई इस पर वह घायल हो गया मीना रावत का दिल बेहद दुखी हुआ उन्होंने शंकर के उपचार का जिम्मा उठाया उसकी प्राथमिक सेवा करने के बाद उन्होंने उसे गौधाम के कार्यकर्ताओं की मदद से गोधाम में पहुंचा दिया जहां उसकी सेवा टहल की जा रही है उसे बेहतर उपचार मिल रहा है और उसकी अच्छी परवरिश भी हो रही है समाज सेवी मीना रावत का यह गोवंश प्रेम बेहद सराहनीय कहा जा रहा है

Advertisement