राम का नाम लेकर जो मर जाएंगे वह अमर नाम दुनिया में कर जाएंगे, हल्द्वानी में हुआ सत्संग का आयोजन

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा यहां उषा रूपक कॉलोनी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में सत्संग का भव्य आयोजन किया गया जिसमें अनेकों लोगों ने हिस्सा लिया महात्मा मर्यादा बाई जी एवं महात्मा गुंजन बाई जी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ सत्संग की महिमा का भी सुंदर बखान किया इस अवसर पर परम आराध्या परम वंदनीय अमृता माताजी के पावन जन्मोत्सव की भी परस्पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई

महात्मा मर्यादा बाई जी ने सत्संग की शुरुआत बहुत ही सुंदर भजन राम के नाम लेकर जो मर जाएंगे वह अमर नाम दुनिया में कर जाएंगे, टूट जाए ना माला हरी नाम की वरना अनमोल मोती बिखर जाएंगे इस सुंदर भजन के माध्यम से परम पूजनीय बाई जी ने उस अनमोल नाम का महत्व समझाया जो निरंतर सांसों की माला में चलता रहता है और वह अनमोल नाम का खजाना गुरु महाराज जी की कृपा से ही प्राप्त होता है इस दौरान उन्होंने त्रेता युग की पूर्वा का बहुत ही सुंदर प्रसंग सुनाया बताया गया कि पूर्वा किस प्रकार से प्रभु राम की भक्त थी और द्वापर युग में उसे बांसुरी के रूप में भगवान श्री कृष्ण का सानिध्य प्राप्त हुआ महात्मा गुंजन बाई जी ने भी इस अवसर पर सुंदर भजन कीर्तनों के साथ सत्संग का अमृत पान कराया यहां मुख्य रूप से स्वामीनाथ पंडित के के सक्सेना प्रेमचंद जोशी ज्वाला दत्त पाठक महेश चंद्र पांडे राधे राम आर्य कृष्ण चंद्र उप्रेती भुवन चंद्र उप्रेती श्वेता शर्मा हेमा नेगी हिमानी रावत रेखा बिष्ट खष्टी बिष्ट दिव्या रस्तोगी समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे
