उजाड़े गए लोगों के पुनर्वास की मांग को लेकर हल्द्वानी में उत्तराखंड बेरोजगार संगठन की गर्जना

रेलवे के विस्तारीकरण के नाम पर लालकुआं के नगीना कॉलोनी से बेघर किए गए सैकड़ों परिवारों को अब तक पुनर्वास न दिए जाने पर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने धरना प्रदर्शन करने के बाद शहर में जोरदार रैली निकाली तत्पश्चात तहसीलदार के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर को संबोधित विज्ञापन दिया गया
उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने आज अपनी पूर्व घोषणा के तहत हल्द्वानी के स्वर्गीय हरिप्रसाद टम्टा पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन एवं जनसभा का आयोजन किया तत्पश्चात प्रदर्शनकारियों का काफिला जुलूस की शक्ल में उपजिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण की ओर रवाना हुआ जहां तहसीलदार हल्द्वानी के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया उत्तराखंड बेरोजगार संगठन का कहना है कि लालकुआं में रेलवे ने विस्तारीकरण के नाम पर वर्ष 2022 में दैनिक मजदूरी कर अपना व अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले हजारों गरीब परिवारों को उजाड़ दिया ज्ञापन में कहा गया है कि शुरू में रेलवे ने केवल 70 से 80 परिवारों को ही हटाने की बात की थी तथा एक निश्चित दूरी तक ही निर्माण की बात कही गई लेकिन रेलवे प्रशासन ने गरीब मजदूरों को बेदखल करते हुए सैकड़ों परिवारों के आशियाने जमींदोज कर दिए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि 3 वर्ष होने को है बावजूद इसके पुनर्वास के नाम पर उजाड़े गए परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गई है

जबकि तब से लेकर अब तक उत्तराखंड बेरोजगार संगठन नगीना कॉलोनी के बेघर हुए लोगों के साथ कई मर्तबा आंदोलन कर चुका है और जिम्मेदार लोगों के द्वारा उनके पुनर्वास का आश्वासन भी दिया गया है कहा गया है कि पूर्व के सरकारों द्वारा इन गरीब मजदूर परिवारों को राशन कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक अकाउंट के साथ-साथ सड़क सरकारी स्कूल बिजली पानी आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई लेकिन रेलवे प्रशासन ने बेहद अमानवीयता दिखाते हुए इन्हें बेदखल कर दिया पुनर्वास की मांग कर रहे हजारों परिवार आज खुले में जीवन यापन करने को मजबूर हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रकाश उत्तराखंडी राम बहादुर सिंह दानू सुभाष सुनीता देवी राधा देवी पुष्पा देवी गौरा नन्हेंलाल मंजू ,नूर जहां बेगम मोहम्मद हनीफ पुष्पा देवी रेखा देवी ममता देवी गीत देवी समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे