इन ट्रेनों का बदल गया समय, जानिए वजह
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
बरेली, रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा में उन्नयन हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल के मानपुर नगरिया-कासगंज स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण निम्नवत किया जायेगा ।
- लालकुंआ से 02 दिसम्बर,2024 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 05370 लालकुंआ-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुंआ से 11.00 बजे के स्थान पर 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर 12.30 बजे चलाई जायेगी ।
- कासगंज से 02 दिसम्बर,2024 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 05423 कासगंज- भरतपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी कासगंज से 17.30 बजे के स्थान पर 65 मिनट पुनर्निर्धारित कर 18.35 बजे चलाई जायेगी ।
Advertisement
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)