इन ट्रेनों का बदल गया समय, जानिए वजह

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

बरेली, रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा में उन्नयन हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल के मानपुर नगरिया-कासगंज स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण निम्नवत किया जायेगा ।

  • लालकुंआ से 02 दिसम्बर,2024 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 05370 लालकुंआ-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुंआ से 11.00 बजे के स्थान पर 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर 12.30 बजे चलाई जायेगी ।
  • कासगंज से 02 दिसम्बर,2024 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 05423 कासगंज- भरतपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी कासगंज से 17.30 बजे के स्थान पर 65 मिनट पुनर्निर्धारित कर 18.35 बजे चलाई जायेगी ।
Advertisement