कल कंगारूओं को उन्हीं की धरती पर सबक सिखाएगी भारतीय टीम
दिल्ली. टीम इंडिया कल ऑस्ट्रेलिया खिलाफ होने वाले t20 मैच में जीत के इरादे से उतरेगी अब तक खेले गए तीन मैचों में दोनों ही टीम एक-एक मैच जीत चुकी है जबकि पहला t20 मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था टीम इंडिया ने जिस प्रकार सफल वापसी की है उससे उसका पलड़ा भारी है और टीम इंडिया कल कंगारूओं को उन्हीं की सर जमीन पर मात देकर दो एक की निर्णायक बढ़त प्राप्त करेगी ताकि पांचवे एवं अंतिम मैच को जीतकर सीरीज पर भी कब्जा किया जा सके भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर को था, जो कि बारिश में धुलने की वजह से रद्द हो गया. दूसरा टी20 मैच लो-स्कोरिंग हुआ. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की और भारत से सीरीज में 1-0 से आगे निकल गई. तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया. तीन मैच के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. दोनों ही टीम 6 नवंबर को चौथे टी20 में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के लिए उतरेंगी.तीसरे टी20 में भारत ने कुछ अहम बदलाव किए थे जिसमे जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह की वापसी सफल रही. अर्शदीप ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को परेशान किया, वहीं जितेश ने तेजतर्रार बल्लेबाज़ी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वाशिंगटन सुंदर की नाबाद 49 रनों की पारी ने भारत की जीत मैं अहम भूमिका निभाई थी ऐसे में इन तीनों का चौथे t 20 में खेलना लगभग तय है
कांग्रेस नेता ने अरब सागर के तट पर लिखा हमें बिंदुखत्ता राजस्व गांव चाहिए