यहां पलटी गन्ने से लदी टैक्टर ट्राली
आज हल्द्वानी के रामपुर रोड बेल बाबा मंदिर के समीप गन्ने से भरी ओवरलोड ट्राली ट्रैक्टर समेत रोड पर पलट गई इस दौरान कई अन्य वाहन दुर्घटना होने से बाल बाल बचे बचे उल्लेखनीय है कि नियमों को धता बताते हुए ओवरलोड वाहनों की आवाजाही बनी रहती है

जबकि पास में ही आरटीओ विभाग का फिटनेस सेंटर भी है यहां विभागीय कर्मचारियों की गस्त भी रहती है तथा समीप में ही फॉरेस्ट चौकी एवं पुलिस चौकी भी है बावजूद इसके इन पर रोकथाम नहीं हो रही है हल्द्वानी से हमारे संवाददाता जसवीर उत्तराखंडी की रिपोर्ट
कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी के साथ गए शिष्टमंडल मंडल ने एस एस पी को दिया ज्ञापन, अवैध नशे वओवरलोडिंग पर नकेल कसने की मांग