रामपुर रोड हल्द्वानी में हुआ दर्दनाक हादसा
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241110-WA0005.jpg)
आज सुबह-सुबह हल्द्वानी के रामपुर रोड में हुए दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक बोलेरो वाहन की टक्कर में आकर रामपुर रोड में निराश्रित गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो छिटक कर रोड से करीब 20 मीटर दूर झाड़ियां में जा गिरी तथा वाहन चालक को हल्की चोट आई है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/11/1000685402.jpg)
जबकि सांड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना सुबह तड़के की बताई जा रही है हमारे हल्द्वानी संवाददाता के मुताबिक
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/11/1000685392.jpg)
बोलेरो वाहन संख्या uk04टी बी 5204 जो उत्तराखंड सरकार के अंडरटेकिंग है रामपुर रोड गन्ना सेंटर के सामने मुख्य रोड पर आवारा घूम रहे नर गोवंश से टकरा गई दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि सांड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में गोवंश काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं लोग इन्हें आवारा खुला सड़कों पर छोड़ देते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है कई बार निराश्रित गोवंश के चपेट में आकर कई लोग काल के गाल में समा गए हैं वहीं वाहनों के टक्कर में कई गोवंश भी तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)