अल्मोड़ा जिले में दर्दनाक हादसा बस के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत
अल्मोड़ा। जिले के भिकियासैंण–विनायक क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक निजी सार्वजनिक परिवहन बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक 6 लोगों के मरने और कई लोगों के घायल होने की खबर दी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। खाई गहरी और दुर्गम होने के कारण रेस्क्यू कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन द्वारा घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में किसान महासभा ने भाजपा को घेरा, किया जोरदार प्रदर्शन