कामरेड पार्वती कोरंगा को दी गई श्रद्धांजलि
प्रेस नोट
31 दिसंबर
- कॉमरेड पार्वती कोरंगा की याद में स्मृति सभा
- भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बिंदुखत्ता के संघर्ष में उनके योगदान को याद किया
भाकपा माले की सक्रिय सदस्य रही कॉमरेड पार्वती कोरंगा की याद में उनके आवास पुराना खत्ता, बिंदुखत्ता, जिला नैनीताल में स्मृति सभा की गई। उनका गत 22 दिसंबर को निधन हो गया था. स्मृति सभा की शुरुआत उनको एक मिनट के मौन स्वरूप श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई.
वक्ताओं ने उनको याद करते हुए कहा कि, पार्वती कोरंगा जनता और पार्टी द्वारा चलाए गए सभी आंदोलनों में खासतौर पर बिंदुखत्ता में चले जनसंघर्ष में सक्रियता से भागीदारी करती थीं. आज उनके जैसी प्रतिबद्ध साथी की कमी काफी खल रही है. किसान महासभा के आवारा गोवंश की समस्या के समाधान के लिए चले हालिया आंदोलन तक भी वे सक्रिय रहीं. उन जैसी सैकड़ों संघर्षशील महिलाओं के दम पर ही आज बिंदुखत्ता का अस्तित्व है. वे हमारी यादों में हमेशा बनी रहेंगी.
कॉमरेड पार्वती कोरंगा की स्मृति सभा में उनके परिजनों के साथ भाकपा माले जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय, विमला रौथाण, पुष्कर दुबड़िया, किशन बघरी, आनंद सिंह सिजवाली, नैन सिंह कोरंगा, गोविंद जीना, चन्दन राम, धीरज कुमार, निर्मला शाही, प्रभात पाल, कमल जोशी, एडवोकेट एस डी जोशी, अंबा दत्त बसखेती, आनंद दानू, किशन जग्गी, चंचल सिंह, देवेन्द्र आदि समेत बड़ी संख्या पार्टी सदस्य और अन्य लोग शामिल रहे.
डॉ कैलाश पाण्डेय
जिला सचिव
भाकपा माले
नैनीताल