संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,
बाबा साहब को श्रद्धाँजलि
बरेली : भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में इज्जतनगर मंडल के अलीगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसी क्रम में इज्जतनगर मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं सभी शाखा अधिकारियों, यूनियन/एसोसिएशनों के पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाँजलि दी।

मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने कहा कि बाबा साहब के विचारों का सार है स्वतंत्रता, समानता, भाईचारा, शिक्षा और संघर्षमय हो। उनका मानना था कि जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए, धर्म मनुष्य के लिए है, न कि मनुष्य धर्म के लिए और हर व्यक्ति को शिक्षित, संगठित और संघर्षरत रहना चाहिए ताकि सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज का निर्माण हो सके।
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा एवं बाबा साहब ने सभी को संदेश दिया था कि ’’शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’’ एवं आपसी भेदभाव, अस्पृश्यता तथा लोकत्रांत्रिक अधिकारों से जोड़ा। देश के प्रत्येक युवा को उनका संघर्षपूर्ण जीवन उसने सीखने प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी से अपील की कि सबसे पहले हमें अपनी सोच बदलना होगी और प्रत्येक नागरिक के साथ समान व्यवहार, न्याय एवं सेवा करें उनके लिए हम सभी की तरफ से यह सच्ची श्रद्धाँजलि होगी।
इस अवसर पर मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में उपस्थित अनेक शाखा अधिकारियों एवं यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा साहब भारतीय अर्थशास्त्री, न्यायवादी, राजनेता, दार्शनिक के साथ-साथ समाज सुधारक एवं संविधान के रचयिता भी थे। जाति प्रतिबंधों, सामाजिक असामनता और अस्पृश्यता जैसें सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू करवाने में उनका प्रयास उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों को एक सूत्र में पिरोने के साथ-साथ सभी को समान अधिकार दिलाने का काम किया है। उक्त कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री संदीप सिंह द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी बबलु ने किया।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।