काकोरी कांड के अमर शहीदों को प्रभात फेरी निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि
………………प्रेस विज्ञप्ति………… काकोरी कांड के अमर शहीदों की याद में प्रभात फेरी✊✊✊✊✊✊
आज 19 दिसंबर को बिंदुखत्ता कार रोड में सुबह 6:00 बजे प्रगतिशील महिला एकता केंद्र और इंकलाबी मजदूर केंद्र के कार्यकर्ताओं व साथियों ने काकोरी कांड के शहीदों की याद में प्रभात फेरी निकाल कर नुक्कड़ सभा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी | सभा का संचालन करते हुए पुष्पा ने कहा कि देश को आजाद करने के लिए हमारे पूर्वजों ने असंख्य कुर्बानियां दी जिनकी बदौलत आज हम आजाद हैं आज ही के दिन राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह को अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी की सजा दी गई और राजेंद्र नाथ लहरी को 17 दिसंबर को फांसी की सजा दी गई थी ।आज 2025 में काकोरी कांड के पूरे 100 साल हो चुके हैं| भारतीय आजादी के आंदोलन में यह घटना अंग्रेज साम्राज्यवादियों को खुली चुनौती देने और क्रांतिकारियों के बलिदान के लिए जानी जाती है| हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (H R A) के 10साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया था ,जिनमें से चार क्रांतिकारियों को फांसी की सजा सुनाई गई| इस घटनाक्रम के 2 साल बाद तक यह मुकदमा चला ।2 साल बाद 1927 में इन चारों क्रांतिकारियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया |यह क्रांतिकारी न केवल अंग्रेजों की गुलामी को खत्म करना चाहते थे बल्कि हर तरह के शोषण उत्पीड़न का खात्मा कर एक पूर्ण बराबरी का समाज चाहते थे | सभा में बात रखते हुए इंकलाबी मजदूर केंद्र के साथी अखिलेश ने कहा कि ,कौमी एकता के प्रतीक राम प्रसाद बिस्मिल और अशफ़ाकउल्ला खान को याद करने की जरूरत बनती है |आज हमारे समाज में हिंदू मुस्लिम जाति धर्म क्षेत्र के नाम पर आम जनता को हमारा शासक वर्ग बांट रहा है और भाई भाई को आपस में लड़वा कर एक दूसरे को अपना दुश्मन बना रहा है| यह फासीवादी सरकार ब्रिटिश साम्राज्यवादियों के नक्शे कदम पर चलकर उन्हीं की तरह पूजीपतियों द्वारा मेहनतकश जनता की लूट को बढ़ा रही है साथ ही जनता में सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर इस लूट के खिलाफ संघर्ष की संभावना को कमजोर कर रही है वह मुस्लिम अल्पसंख्यकों तथा दलितों को अपना निशाना बनाकर अपनी हिंदू फासीवाद की जहरीली राजनीति को फैला रही है । सभा में बात रखते हुए प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की अध्यक्ष बिंदु गुप्ता ने कहा कि आज जरूरत है ऐसे नौजवानों की जो इस शोषण पर टिके समाज के खिलाफ एकजुट होकर इसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आगे आये | आज काकोरी के वीर शहीदो’ अशफाक बिस्मिल की मजबूत क्रांतिकारी एकता की बात को जन-जन तक पहुंचाना होगा | सांझी शहादत साझी विरासत को सामने रखना होगा ।देश को आजाद करने के संघर्ष से लेकर शहादत तक हर जगह हिंदू मुसलमान का योगदान रहा है। जनता के हित कभी भी सांप्रदायिक तौर पर बंटवारे से नहीं सधे हैं ,यह सांप्रदायिक विभाजन व वैमनस्य अंग्रेजों तथा भारतीय शासको द्वारा जनता को बांटने का षड्यंत्र रहा है ताकि लूट और शोषण को जारी रखा जा सके| संघ भाजपा की यह बांटो और राज करो की नीति अंग्रेजों से ही उधार ली गई है| सभा में बात रखते हुए कांग्रेस से साथी रमेश ने कहा कि आज भाजपा की सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। जल जंगल जमीन को औने पौने दामों पर पूंजीपतियों को बेच रही है। अदानी व अंबानी के हिसाब से नीतियां बनाकर आम मजदूरों का जीवन बद से बदतर कर रही है। हमारे पूर्वजों ने जो अधिकार अपनी कुर्बानियों की बदौलत हासिल किये थे आज वो अधिकार पूंजीपतियों के लिए काम करते हुए सरकार खत्म कर रही है चाहे वो श्रम कानूनों में बदलाव की बात हो या सरकारी संस्थानों को खत्म करने की बात हो। वह एक एक करके सारे अधिकारों को खत्म करते जा रही है। सभा में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र से साथी काजल ,रेखा, आशा, विमला, कमला, सुनीता, मुन्नी, दीपा, इंगलाबी मजदूर केंद्र से जसराम, रमेश, कुंदन कोहली, मुकेश आदि लोग मौजूद थे।
नौ दिवसीय उत्तरायणी मेले को लेकर जोरदार तैयारी