अहमदाबाद विमान हादसे पर सत्य साधक बृजेंद्र पांडे गुरुजी ने गहरा दुःख व्यक्त किया
 
                अहमदाबाद विमान हादसे की घटना ने मां बगलामुखी के अनन्य उपासक एवं सत्य साधक बृजेंद्र पांडे गुरुजी को आहत कर दिया है इस दुखद घटना से आहत बृजेंद्र पांडे गुरुजी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि विमान हादसे में मारे गए 241 लोगों की खबर से वे बेहद स्तब्ध हैं वह अपने शोक संदेश में कुछ भी कह पाने में असमर्थ हैं क्योंकि इस हृदय विदारक घटना ने उनकी अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है बृजेंद्र पांडे गुरुजी ने कहा कि विमान हादसे की इस दुखद घटना में मारे गए सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए वह मां बगलामुखी हवन अनुष्ठान करेंगे इसके अलावा शोकाकुल परिजनों को भी दुख की इस घड़ी में साहस प्रदान करने की शक्ति मिले ऐसी प्रार्थना जगत जननी मां पीतांबरा से करते हैं गौर तलब है कि बृजेंद्र पांडे गुरु जी अब तक सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया की उच्च कोटि की सद्भावना के साथ दर्जनों साधनाएं कर चुके हैं जब-जब समाज व राष्ट्र में संकट आया वे उसके निदान की पराकाष्ठा के साथ गहन साधनाएं कर चुके हैं उन्होंने अपना जीवन समाज व देश के लिए समर्पित कर दिया है
 
 
 
 
 
                                         
                                         प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान                                 125 वीं हंस जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
125 वीं हंस जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन