उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में लाल कुआं में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, निर्धन लोगों को दिए कंबल
oplus_144703488
प्रशासन एवं नगर पंचायत ने संयुक्त रूप से आज लालकुआं नगर में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया इस दौरान दुकान के आगे अतिक्रमण कर रहे लोगों को चेतावनी दी गई कि वह समय रहते अपना अतिक्रमण हटा लें वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान प्रशासन ने कंपकंपाती ठंड में सर्दी से ठिठुर रहे निर्धन लोगों को भी कंबल देकर उनकी सहायता की

इस दौरान उप जिलाधिकारी रेखा कोहली द्वारा चार निर्धन लोगों को कंबल प्रदान किए गए उप जिलाधिकारी रेखा कोहली तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत के संयुक्त नेतृत्व में प्रशासन एवं नगर पंचायत की टीम ने नगर में भ्रमण करते हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया

तथा सख्त हिदायत दी गई थी दुकान के आगे अतिक्रमण ना किया जाए यह भी चेतावनी दी गई कि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान चार निर्धन लोगों को कंबल भी दिए गए
राम कथा शशि किरन समाना