जनपद नैनीताल के इन विकासखंड अंतर्गत इस दिन पड़ेंगे वोट, देखिए आपका कब होगा मतदान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चक्र में कराए जाने हैं प्रथम चक्र का मतदान 10 जुलाई को जबकि द्वितीय चक्र का मतदान 15 जुलाई को संपन्न होगा मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा 19 जुलाई को की जाएगी तो आईए जानते हैं जनपद नैनीताल के किन-किन विकासखंड में किन चक्र में चुनाव होना है

यह भी पढ़ें 👉  दलित उत्पीड़न के खिलाफ तहसील में दिया ज्ञापन

आपको बता दें कि प्रथम चक्र में जिन विकासखंड में मतदान होना है वह है बेतालघाट ओखलकांडा धारी एवं रामगढ़ विकासखंड ,जबकि हल्द्वानी रामनगर भीमताल एवं कोटा बाग ब्लॉक अंतर्गत मतदान द्वितीय चक्र यानी 15 जुलाई को होगा