केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर रेलवे के लिए स्वीकृत किए 124 करोड़

ख़बर शेयर करें

जनसंपर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति

पूर्वोत्तर रेलवे के 136 लोको में कवच लगाये जाने हेतु ₹ 123.95 करोड़ स्वीकृत

गोरखपुर : माननीय केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर रेलवे के 136 लोको में कवच लगाये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की है।

भारतीय रेल के शेष रेल खण्डों पर लॉन्ग-टर्म इवोल्यूशन पर आधारित संचार प्रणाली के साथ कवच का प्रावधान वर्ष 2024-25 के अम्ब्रेला वर्क के तहत कार्य, मशीनरी एवं रोलिंग स्टॉक कार्यक्रम 2024-25 के अन्तर्गत मंजूरी प्रदान की गयी है। इस अम्ब्रेला कार्य की लागत ₹ 27,693 करोड़ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ के प्रतिष्ठित दुम्का दंपति को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे के लिए 969 करोड़ रुपये की लागत से एक सब-अम्ब्रेला वर्क को मंजूरी दी गई। सब-अम्ब्रेला के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के 136 लोको में कवच लगाये जाने हेतु ₹ 123.95 करोड़ स्वीकृत किया गया है।

स्वदेशी रूप से विकसित कवच स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (ए.टी.पी.) प्रणाली को पूर्वोत्तर रेलवे के 1,441 रूट किमी. पर लगाने का कार्य रेल मंत्रालय द्वारा रु. 492.21 करोड़ की लागत से पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है। कवच के इंस्टालेशन को प्राथमिकता प्रदान करते हुये इसे पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर लखनऊ जं.-मानक नगर, लखनऊ जं.- मल्हौर, बाराबंकी जं.-बुढ़वल जं., सीतापुर सिटी-बुढ़वल जं. एवं बुढ़वल जं.-गोरखपुर कैंट, वाराणसी मंडल पर गोरखपुर कैंट-गोल्डिनगंज, गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रोड, भटनी जं.-वाराणसी जं., वाराणसी जं.-प्रयागराज जं. एवं औंड़िहार जं.-छपरा जं.य तथा इज्जतनगर मंडल पर रावतपुर-फर्रुखाबाद जं., फर्रुखाबाद जं.-कासगंज जं. एवं कासगंज जं.-मथुरा जं. खंडों पर कवच का कार्य स्वीकृत किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 246 का पंजीकरण

प्रथम चरण में पूर्वोत्तर रेलवे के 558 रूट किमी. पर कवच लगाने का कार्य किया जायेगा, जिसमें लखनऊ मंडल के सीतापुर सिटी-बुढ़वल जं., बुढ़वल जं.-गोरखपुर कैंट, मानक नगर-लखनऊ जं.-मल्हौर एवं बाराबंकी-बुढ़वल जं. तथा वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट-गोल्डिनगंज खंड सम्मिलित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम अंतर्गत विकास कार्यों के लिए महापौर विकास शर्मा ने किए10 करोड़ स्वीकृत

इस रेलवे पर टॉवर कार्य एवं कवच उपकरण हेतु दो निविदाओं के माध्यम से कवच स्थापित करने का कार्य किया जायेगा। वर्तमान में मुख्य मार्ग छपरा-बाराबंकी में टॉवर लगाने का कार्य प्रगति पर है तथा गोरखपुर कैंट-छपरा ग्रामीण के मध्य टॉवर लगाने का निविदा दिया गया है। कवच उपकरण हेतु निविदा का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा इसे लगाने हेतु सर्वे का कार्य प्रगति पर है।

(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।

Advertisement
Ad Ad Ad