प्रकृति एवं संस्कृति का अनूठा संगम है उत्तराखंड: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री ने उत्तराखंड को प्रकृति एवं संस्कृति का अनूठा संगम बताया उन्होंने कहा कि वह जब भी उत्तराखंड आते हैं यहां से नई ऊर्जा लेकर जाते हैं क्योंकि उत्तराखंड के चारों धाम में बैठे देवी देवता यहां की पावन गंगा एवं संत समाज का आशीर्वाद मिलता है अमित शाह आज रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव में 1350 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर रहे थे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विकास की निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री का उत्तराखंड टोपी पहनकर एवं यहां की लोक कला ऐंपण से सजा हुआ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया मुख्यमंत्री ने कहा कि 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जो एम ओ यू साइन किए गए थे उसी के तहत उन विकास कार्यों को धरातल पर लाते हुए ग्राउंडिंग सेरेमनी का यह कार्यक्रम किया गया

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की तमाम विकास योजनाएं और उपलब्धियां का भी जिक्र किया योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये यहां विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी सांसद अजय भट्ट विधायक शिव अरोड़ा राज्य के मुख्य सचिव समेत अनेकों वीआईपी मौजूद रहे
