उत्तराखंड क्रांति दल ने लालकुआं में चलाया सदस्यता अभियान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड क्रांति दल ने सदस्यता अभियान के तहत आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखत्ता में व्यापक संपर्क कर लोगों को उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता दिलवाई पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान तथा केंद्रीय संगठन मंत्री भुवन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कई लोगों ने उत्तराखंड की रीति नीति का समर्थन करते हुए दल की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर नेताद्वय ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल का गौरवशाली इतिहास रहा है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी ने किया पूर्व सैनिक सम्मेलन का उद्घाटन जोरदार स्वागत

उत्तराखंड क्रांति दल के आंदोलन की वजह से ही हमें पृथक राज्य प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य के सर्वांगीण विकास का पक्षधर है और इसी सोच को लेकर के वह निरंतर संघर्ष कर रहा है इस दौरान लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखत्ता स्थान में अनेक लोगों ने दल की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी की रीती नीतियों पर विश्वास व्यक्त किया उत्तराखंड के प्रख्यात हास्य कलाकार जीवन सिंह दानू ने भी उत्तराखंड क्रांति दल की नीतियों का समर्थन करते हुए दल की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने यह भी कहा कि अधिक से अधिक लोगों को उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे पार्टी के केंद्रीय संगठन मंत्री भुवन सिंह बिष्ट तथा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने दल में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया