उत्तराखंड क्रांति दल ने किया शहीदों की शहादत को नमन
उत्तराखंड क्रांति दल ने आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस स्वर्गीय डीडी पंत पार्क नैनीताल रोड हल्द्वानी में मनाया जिसमें 42 शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 42 मोमबत्तियां शहीदों के नाम के आगे जलाई गई और स्वर्गीय डी डी पंत जी का माल्यार्पण कर उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं सालगिरह पर पूरे उत्तराखंड वासियों को उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
जिसमें उत्तराखंड राज्य को शहीदों के सपनों का राज्य बनाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने अपना योगदान देने के लिए वचन दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक सदस्य उत्तराखंड क्रान्ति दल खड़क सिंह बगड़वाल ने किया संचालन एन डी तिवारी ने किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रताप चौहान,एडवोकेट प्रकाश जोशी, भुवन चंद जोशी, मदन सिंह मेर, एडवोकेट मोहन कांडपाल, कमल पंत, एन के पांडे ,बच्ची सिंह बिष्ट, उत्तम बिष्ट, कैप्टन एम सी तिवाड़ी, गोविंद सिंह ग़सयाल, भुवन सिंह बिष्ट, दीपक भारती, अशोक सिंह बोहरा, जगदीश चंद्र, मोहन सिंह नेगी, हरीश मेवाड़ी, प्रदीप कुमार कोठारी, प्रदीप पंत, सोनई योगी, प्रकाश सिंह, हेम चन्द्र पाठक, कृष्ण चन्द्र आर्य, भूपेन्द्र सिंह, दिनेश चन्द्र आर्य, दिनेश जोशी, भारत सिंह, मनीष सिंह, राजेंद्र सिंह और आदि लोग उपस्थित रहे।
टीटीई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ज्वेलरी एवं नगदी से भरा पर्स लौटाया,
मुनी सुकदेव एवं राजा परीक्षित के जन्म की कथा सुनाई, हल्दूचौड़ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब