अंकिता हत्याकांड मामले में उत्तराखंड क्रांति दल ने किया जोरदार प्रदर्शन
हल्द्वानी | मुखानी चौराहा
आज उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) द्वारा अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की माँग को लेकर आयोजित जनआंदोलन का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
यह कार्यक्रम कमल जोशी, पूर्व केंद्रीय प्रभारी (युवा प्रकोष्ठ) के नेतृत्व में शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ।
मुखानी चौराहे से प्रारंभ हुए इस जनआंदोलन में बड़ी संख्या में युवाओं, माताओं-बहनों और आम नागरिकों ने भाग लिया और सरकार से जवाबदेही की माँग की।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय युवा प्रभारी कमल जोशी ने कहा—
“अंकिता भंडारी सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की हर बेटी की सुरक्षा और सम्मान का सवाल है जब तक दोषियों को कड़ी सज़ा नहीं मिलती, उत्तराखंड क्रांति दल चुप नहीं बैठेगा।”
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने राज्य में बढ़ते अपराध, महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा और सरकार की चुप्पी पर गंभीर सवाल उठाए।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि—
न्याय में देरी, न्याय से इनकार के समान है।
UKD नेताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह आंदोलन यहीं समाप्त नहीं होगा, बल्कि आने वाले समय में इसे और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित कर आंदोलन का समापन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
प्रताप सिंह चौहान — जिला अध्यक्ष, नैनीताल (UKD)
हरीश जोशी — नगर अध्यक्ष, हल्द्वानी (UKD)
रवि वाल्मीकि — केंद्रीय अध्यक्ष, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ (UKD)
भुवन बिष्ट — केंद्रीय संगठन मंत्री (UKD)
प्रमुख कार्यकर्ता:
मुकेश
हरीश कोटालिया
मोनिका सिंघल
सुनीता भट्ट
हरीश पांडे
अजीत चौधरी
उत्तराखंड क्रांति दल
बेटियों के सम्मान और न्याय की लड़ाई जारी रहेगी।
लालकुआं में कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला