प्राकृतिक जल स्रोतों की रक्षा करेगा उत्तराखंड क्रांति दल : प्रताप सिंह चौहान
आज बसानी में प्राकृतिक जल स्रोत में जो पानी बर्बाद हो रहा था वहां पर एक नौला बनाया गया जिससे कि वहां पानी इकट्ठा रहे और जानवर हो या इंसान वहां से पानी पी सके क्योंकि यह स्त्रोत पूरे साल भर चलता है इस इस कार्य में मैं उत्तराखंड क्रांति दलजिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान संगठन मंत्री भुवन बिष्ट जी प्रमोद सती जी बच्ची सिंह बिष्ट जी प्रदीप कुमारकोठारी जी व जन मैत्री संगठन संगठन के कई साथियों ने सहयोग किया
रेल यात्रियों के लिए फरिश्ता बना रेल मदद ऐप