उत्तरकाशी हादसा सात मजदूर अब भी लापता, रेस्क्यू अभियान जारी

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी के सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना में लापता लोगों के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। इस घटना में अभी 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि शनिवार देर शाम SDRF, NDRF और ITBP टीम ने दो लोगों के शव बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के मुताबिक टीम ने 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। जबकि 7 लोगों की तलाश के लिए घटना के बाद से ही रेस्क्यू जारी है। लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी से मलबा आने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कत आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में आरएसएस का पथ संचलन विधायक समेत अनेकों हुए शामिल

29 मजदूर रुके थे होटल में

हादसे के दौरान निर्माणाधीन होटल में तकरीबन 29 लोग रुके हुए थे। 24 घंटे की तलाश के बाद भी 7 लोगों का कुछ पता नहीं लग पाया, वही यात्रा भी लगातार बाधित है। इस क्षेत्र में यमुनोत्री हाईवे का तकरीबन 20 मीटर हिस्सा टूट हुआ है। इससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से वाधित है