लालकुआं में श्री काशी दास बाबा पूजन समारोह की जोरदार तैयारी

ख़बर शेयर करें

लालकुआं में श्री काशी दास बाबा पूजन समारोह की जोरदार तैयारियां चल रही है कार्यक्रम को लेकर के गजब का उत्साह बना हुआ है सेंचुरी पेपर मिल के न्यू कॉलोनी में 5 अगस्त को होने वाले भव्य कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष बृजेश यादव ने बताया कि 5 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 तक भव्य पूजन उत्सव मनाया जाएगा दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक विशाल भंडारा अनवरत रूप से चलता रहेगा प्रसाद स्वरूप लिट्टी एवं खीर का वितरण होगा बृजेश यादव ने बताया कि रात्रि 8:00 बजे से भोजपुरी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें देश के जाने-माने भोजपुरी कलाकार राम भरोसे यादव और खुशी यादव प्रतिभाग करेंगे बृजेश यादव ने कहा कि अधिक से अधिक लोग पूजन उत्सव में भाग लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं और श्री काशी दास बाबा की कृपा प्राप्त करें

Advertisement