लालकुआं में मतदाता सूची का सर्वे जोर शोर से ,

ख़बर शेयर करें

एस आई आर प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व मतदाता सूचियां के सर्वे का कार्य शुरू हो गया है लाल कुआं संजय नगर हाथी खाना क्षेत्र में आज भाग संख्या 49 एवं 50 की मतदाता सूचियां का मिलान किया गया बीएलओ हरीश बिष्ट एवं धन सिंह कनवाल द्वारा बताया गया कि 2003 एवं 2025 की नामावली में पंजीकृत नाम का मिलान किया जा रहा है इस दौरान सर्वे के तहत मतदाताओं की मौजूदा वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा रहा है कि नामावली में पंजीकृत नाम वाले मतदाता उपरोक्त पत्ते पर हैं अथवा कहीं अन्य चले गए हैं या किसी की मृत्यु हो गई है भाग संख्या 49 एवं 50 में हो रहे सर्वे कार्य के दौरान स्थानीय मतदाताओं में काफी जागरुकता दिखाई दे रही है और लोग 2003 एवं 2025 में अपना नाम मिलान कर रहे हैं तथा 2003 और 25 की नामावली में नाम न होने पर कारण भी बता रहे हैं