हल्द्वानी के इस पार्षद के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

रामपुर रोड क्षेत्र के बीजेपी पार्षद व नगर निगम अधिकारियों के ख़िलाफ़ क्षेत्र की महिलाओं व युवाओं मैं आक्रोश है उपेक्षा से गुस्साए क्षेत्र वासियों ने सड़क नालियों का निर्माण कार्य रुकवाने का लगाया आरोप क्षेत्र वासियों का नेतृत्व कर रहे युवा समाज सेवी विशाल वर्मा ने कहा कि वे तथा उनकी धर्मपत्नी अंजलि वर्मा पिछले 3 वर्षों से संघर्ष, आंदोलन किया साथ ही उनके क्षेत्र कि माताओं, बहनों, बड़े बुजुर्गो, युवा साथियों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर हर सुख दुःख मै साथ दिया सभी के सामुहिक प्रयासों एवं संघर्षों की बदौलत रामपुर रोड़ गली no 11 पर्वतीय मोहल्ले की सड़क व नालियों के पुनः निर्माण कार्य के लिए 28 लाख रुपए कि धनराशि जनवरी 2025 को स्वीकृत हुई थी …

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

सड़क नालियों का निर्माण कार्य अप्रैल 2025 से शुरू किया .. 7 महीने का समय निकलने के बाद पर्वतीय मोहल्ले का 50 मीटर का छोटा हिस्सा अंजलि वर्मा के घर कि तरफ़ जाता है जिसे 2 माह पूर्व सड़क खोदने के बाद भी कार्य पूरा नहीं किया गया जिससे बच्चों,बड़े बुजुर्गो, महिलाओं, को आने जाने मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली कार ब्लास्ट में आई यह अपडेट

साथ ही विशाल वर्मा ने आरोप लगाया वार्ड 19 के पार्षद राजेंद्र अग्रवाल ( मुन्ना ) व नगर निगम के अधिकारियों कि मिली भगत से निकाय चुनाव मैं उपविजेता रही अंजलि वर्मा के घर कि 50 मीटर सड़क व नालियों का कार्य रुकवाया गया हैं…

यह भी पढ़ें 👉  नाक कान गला रोग विशेषज्ञ आज हल्दूचौड़ में

समाजसेवियों ने चेतावनी देते हुए कहाॅं जल्द ही सड़क नालियों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्र कि माताओं, बहनों, बड़े बुजुर्गो, बच्चों के साथ सड़क से लेकर नगर निगम में धरना प्रदर्शन, आंदोलन करेंगे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad