आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी से उक्रांद में रोष, आंदोलन की चेतावनी
                ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत आंदोलन कर रहे क्रांतिकारियों की गिरफ्तारी पर उत्तराखंड क्रांति दल ने कड़ा रोष व्यक्त किया है उत्तराखंड क्रांति दल ने आज हल्द्वानी में पार्टी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तथा बाद में उप जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को इस आशय का ज्ञापन प्रेषित किया कि आंदोलनकारी की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल किसी बड़े जन आंदोलन को बाध्य होगा

दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि चौखुटिया गेवाड़ घाटी में पूर्व सैनिक भुवन कठैत के नेतृत्व में जो स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आंदोलन चल रहा था उसी के तहत 4 नवंबर को पदयात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन देना था लेकिन सरकार आंदोलनकारियों की बात सुनने की बजाय 3 नवंबर को उनकी गिरफ्तारी कर ली जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सीधे-सीधे हमला है ज्ञापन में दो टूक कहा गया है कि सरकार यदि जनहित से जुड़े मामलों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं करेगी तो फिर उत्तराखंड क्रांति दल आंदोलन को बाध्य होगा ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान के अलावा सुशील उनियाल भुवन बिष्ट मदन सिंह मेर प्रदीप कोठारी चंद्रप्रकाश समेत अनेकों लोग शामिल रहे
                                        
                                        
कांग्रेस नेता ने अरब सागर के तट पर लिखा हमें बिंदुखत्ता राजस्व गांव चाहिए                                
गौरवशाली पल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंची महामहिम राष्ट्रपति