ब्रेन अटैक से युवक की मौत शोक की लहर
सेंचुरी पेपर मिल लाल कुआं के रिटायर्ड कर्मचारी मानव उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ कार्य कर्ता भगवान दास वर्मा के बेटे आशीष का निधन हो गया उन्हें रविवार की रात ब्रेन अटैक हुआ था जिस पर परिजन उन्हें रुद्रपुर के दि मेडिसिटी सेंटर ले गए जहां आज सुबह उपचार के दौरान उनका निधन हो गया आशीष का शव उनके किच्छा स्थित आवास पर लाया जाएगा किच्छा में मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा आशीष वर्मा बेहद हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के व्यक्ति थे आशीष वर्मा के पिता भगवान दास वर्मा एवं उनका पूरा परिवार मानव उत्थान सेवा समिति से जुड़ा हुआ है उनके निधन पर मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सदैव महात्मा सत्यबोधानंद जी प्रचारिका बाई जी आलोकानंद जी मर्यादा बाई जी मानसी बाई जी स्वामीनाथ पंडित शंभू दत्त नैनवाल कन्हैया सिंह डॉक्टर आर पी सिंह डॉक्टर आर पी श्रीवास्तव भुवन चंद भट्ट अजय उप्रेती समेत अनेक लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है इधर विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने भी भगवान दास वर्मा जी को हुए पुत्र शोक पर गहरा दुख जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है
युवा भाजपा नेता के आगमन पर कल लालकुआं मे होगा भव्य स्वागत