लालकुआं महासंग्राम में किसका पलड़ा भारी
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250110-WA0010.jpg)
जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है चुनाव प्रचार रंग पकड़ता जा रहा है लालकुआं नगर पंचायत में कुल मिला कर चार उम्मीदवार अध्यक्ष पद की दौड़ में है जिनकी किस्मत का फैसला 5673 मतदाता करेंगे फिलवक्त मुकाबला त्रिकोणीय बनता नजर आ रहा है यहां कांग्रेस से डॉक्टर अस्मिता मिश्रा भाजपा से प्रेमनाथ पंडित तो निर्दलीय के रूप में पूर्व फौजी सुरेंद्र सिंह लोटनी मैदान में है एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी माजीद अली भी चुनाव निशान अलमारी के साथ प्रचार अभियान में अपनी गति तेज कर रहे हैं कुल मिलाकर अभी तक की स्थिति में चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा इस पर कुछ भी कह पाना जल्दबाजी है लेकिन मुकाबला अब तक त्रिकोणीय नजर आ रहा है कांग्रेस ने यहां विकास पुरुष रामबाबू मिश्रा की पुत्रवधु डॉक्टर अस्मिता को चुनाव में उतारा है रामबाबू मिश्रा का पूर्व का कार्यकाल बेहद सराहनीय माना गया है और उनकी छवि एक आम नागरिक तक बेहद अच्छी आंकी जाती है अपनी बात को सीधी तौर पर रखने वाले रामबाबू मिश्रा के विकास कार्यों का तथा उनके कुशल व्यवहार का लाभ निश्चित रूप से कांग्रेस प्रत्याशी को मिलता हुआ दिख रहा है कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दल पूरी टीम वर्किंग के साथ अपनी प्रत्याशी को विजई बनाने की कोशिश में जी जान से जुटा हुआ है और कांग्रेस की टीमें अलग-अलग टोलियों में नगर के सभी वार्ड में जाकर प्रचार प्रसार कर अपनी बातों को प्रमुखता से रख रही है वहीं भाजपा ने अपने बहुत ही अनुभवी कार्यकर्ता प्रेमनाथ पंडित को चुनावी समर में उतारा है प्रेम नाथ पंडित पूर्व में नगर पंचायत के सभासद रह चुके हैं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राज लक्ष्मी पंडित भी नगर पंचायत की सभासद रह चुकी हैं प्रेम नाथ पंडित एवं उनके धर्मपत्नी दोनों ही बेहद सामाजिक छवि के व्यक्ति हैं सामाजिक कार्यों में एवं धार्मिक कार्य में दोनों की उपस्थिति बेहद सक्रिय रूप से दिखाई देती है सौम्यता एवं शालीनता के मामले में प्रेमनाथ पंडित बेहद धनी है विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट रात दिन एक कर उनकी जीत की राह को आसान बनाने में लगे हैं इसके अलावा भाजपा का मजबूत नेटवर्क भी उनकी स्थिति को मजबूत कर रहा है पूर्व चेयरमैन पवन चौहान नगर अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला संजय अरोड़ा संजीव शर्मा डॉक्टर राजकुमार सेतिया नारायण बिष्ट श्रीमती तारा पांडे समेत पूरी भाजपा ब्रिगेड प्रेमनाथ पंडित को विजय श्री दिलाकर पिछले 10 वर्षों से नगर पंचायत में अध्यक्ष पद की सीट पर भाजपा के सूखे को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध हो चुकी है अब बात करते हैं दोनों ही राष्ट्रीय दलों में खलबली मचाने वाले पूर्व फौजी युवा सामाजिक नेता सुरेंद्र सिंह लौटनी की सुरेंद्र सिंह लोटनी चुनाव निशान बाल्टी के साथ मैदान में है सुरेंद्र सिंह लौटनी के साथ मतदाताओं का एक बड़ा समूह रात दिन उनकी सफलता के लिए भरसक प्रयास कर रहा है सुरेंद्र सिंह लोटनी के साथ युवा शक्ति के साथ-साथ छात्र शक्ति मातृशक्ति एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद भी दिखाई दे रहा है सुरेंद्र सिंह को बेहद अनुशासन प्रिय और ईमानदार छवि का व्यक्ति माना जाता है लिहाजा लालकुआं के समग्र विकास के लिए वे लोगों की खास पसंद बन चुके हैं सुरेंद्र सिंह लौटनी के समर्थकों का दल प्रत्येक वार्ड में जाकर नगर पंचायत आपके द्वार का भरोसा देकर लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग भी सुरेंद्र लोटनी को आशीर्वाद देते दिखाई दे रहे हैं ऐसे में आने वाले समय में यह मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है वही एक अन्य प्रत्याशी माजिद अली की बात करें तो वह चुनाव निशान अलमारी के साथ मैदान में है माजिद अली का चुनाव प्रचार भी अब रफ्तार पकड़ने लगा है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)