सड़क हादसे में 36लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन, मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन, पूछा सड़क सुरक्षा को दिए गए 7.50 करोड़ कहां गए

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जनपद में हुए सड़क हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त करने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति ना हो इस पर रोक लगाने के लिए व्यापक इंतजाम करने के भी कड़े निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की उसमें उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की सुरक्षा तय करने का निर्देश दिया इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र में जहां बसों की संख्या कम है वहां आवश्यकता अनुसार बसों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया लेकिन मुख्यमंत्री इस बात को लेकर बेहद नाराज दिखाई दिए कि जिस पौड़ी रामनगर मोटर मार्ग पर जहां यह गंभीर हादसा हुआ जिसमें 36 लोगों ने जान गवा दी तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहां अब तक क्रश बैरियर क्यों नहीं बनाए गए हैं सड़कों पर सुरक्षा के प्रभावी इंतजाम तथा दुर्घटना के संभावनाओं को रोकने के मकसद से बनाए जाने वाले क्रश करियर को लेकर मुख्यमंत्री धामी और इस बात को लेकर भी नाराज दिखे कि विगत दो वर्षों में लोक निर्माण विभाग को क्रैश बैरियर निर्माण कार्य के लिए 7:50 करोड़ रूपया दिया चुका है बावजूद इसके काम क्यों नहीं हुआ ऐसे में है मामला बेहद गंभीर है और कहीं ना कहीं यह घोटाले की ओर या लापरवाही की ओर संकेत करता है कि आखिर 7.50 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च क्यों नहीं की गई या वह धनराशि खर्च की गई तो कहां हालांकि मुख्यमंत्री ने अब लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दे दिए हैं साथ ही क्रश बैरियर को प्राथमिकता से बनाए जाने का भी आदेश दिया है देखना है कि मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद नकारेपन पर कितनी लगाम लगती है और जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है

Advertisement