कमाल की तलवार दंपति :31 वर्षों से 400 शहरों की पदयात्रा आखिर क्यों
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241128-WA0008.jpg)
मेरठ निवासी तलवार दंपत्ति जनसंख्या नियंत्रण पर पूरे देश में 31 सालों से अभियान चला रहे हैं ओर विभिन्न शहरों में अभियान चला चुके तलवार दंपति ने आज
हल्द्वानी के रामपुर रोड पर जनसंख्या नियंत्रण हेतु अभियान चलाया लोगों को जनसंख्या नियंत्रण कानून की विशेषता बताई
तलवार दंपति पिछले 31 वर्षों से देश के विभिन्न लगभग 400 शहरों में जनसंख्या नियंत्रण का अभियान चला चुके है और आज सुबह 11:00 बजे हल्द्वानी के रामपुर रोड पर जनसंख्या नियंत्रण का अभियान चलाया साथ ही आम जनता को जनसंख्या नियंत्रण के लिए पोस्टकार्ड वितरित करे , जनसंख्या नियंत्रण को लेकर देश भर के विभिन्न शहरों में तलवार दंपति जनसंख्या कानून को लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं उनकी इच्छा है कि देश में अब जनसंख्या नियंत्रण कानून अवश्य बने.
मेरठ निवासी तलवार दंपति ने हल्द्वानी में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उल्टी पदयात्रा शुरू की वहां पर उन्होंने मौजूद लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जागरूक किया साथ ही लोगों से यह अपील की कि वह माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम पर भी पत्र लिखिए कि इस विषय पर गंभीरता से सोचना होगा उनका यह प्रयास विभिन्न शहरों में होता है तीन दिन लगातार जनसंख्या नियंत्रण पर उनका यह अभियान हल्द्वानी से नैनीताल होता हुआ कल दिल्ली के जंतर मंतर पर समाप्त होगा जहां वह
प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन केंद्र सरकार के लिए देंगे कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस पहल उठाई जाए
मेरठ के सरस्वती लोक निवासी तलवार दंपत्ति जनसंख्या वृद्धि पर अभियान चला रहे हैं उन्होंने बताया कि वे 1992 में जब नरसिम्हा राव की सरकार थी तब से जनसंख्या वृद्धि पर कार्य कर रहे हैं उसके बाद जितने भी प्रधानमंत्री आए तलवार दंपति ने उनसे मिलने का समय मांगा परंतु अभी तक उनको निराशा ही हाथ लगी है
दिनेश और दिशा तलवार अपने पुत्र यश तलवार और पुत्री सिमरन को साथ लेकर यह अभियान चलाते हैं
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)