विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट का क्यों हुआ विरोध यह है असली वजह, पढ़िए पूरा समाचार

ख़बर शेयर करें

लालकुआं विधानसभा के चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत पशु चिकित्सालय में कार्यरत भुवन चंद पंत का आकस्मिक ट्रांसफर किए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है क्षेत्रवासियों ने अनावश्यक रूप से तबादला किए जाने को कर्मचारी का उत्पीड़न करार दिया है क्षेत्र वासियों ने इसको लेकर के 16 अक्टूबर को विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट के आवास पर जाकर हस्तक्षेप किए जाने की मांग की लेकिन विधायक द्वारा मामले में हाथ खड़ा कर देने के बाद मामला बेहद तूल पकड़ता जा रहा है जिसका खामियाजा आज चोरगलिया में दुग्ध समिति के बोनस वितरण समारोह के दौरान देखा गया इस हाई प्रोफाइल ड्रामे के तहत बड़ी संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए आए और भुवन चंद पंत के आकस्मिक ट्रांसफर का जबरदस्त विरोध किया विरोध कर रहे लोगों का तर्क है कि भुवन चंद्र का ट्रांसफर एक षड्यंत्र के तहत किया गया है उन्होंने कहा कि भुवन चंद पंत को बेवजह लालकुआं पशु चिकित्सालय में अटैच किया गया है जबकि अटैच किए जाने का कोई ठोस कारण नहीं है

इतना ही नहीं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पुरस्कार अर्जित करने वाले उत्पादक नितेश बुधानी ने विरोध स्वरूप विधायक के हाथों पुरस्कार लेने से भी इंकार कर दिया कुल मिलाकर यह मामला बेहद हॉट मैटर बन चुका है भुवन चंद पंत के समर्थन में जिस प्रकार से क्षेत्रवासी लामबंद है वह कहीं ना कहीं सिस्टम को आईना दिखाने के लिए पर्याप्त है विरोध करें लोगों में मुख्य रूप से कमल दुर्गापाल राजू जांगी हेम बजेठा भावना बजेटा नंदन बोरा भुवन पोखरिया सुरेश कोहली दीपक आर्य शामिल है हैरतअंगेज बात यह है कि विधायक का विरोध करने वाले लोग अधिकतर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से अथवा महत्वपूर्ण पदों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं

Advertisement