लालकुआं में क्या भाजपा नेता लगा पाएगा जीत की हैट्रिक, सामने है कांग्रेस की मजबूत दीवार
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250110_131025_Google.jpg)
लालकुआं नगर पंचायत में हो रहे अध्यक्ष पद के चुनाव के साथ-साथ सभासद पद के प्रत्याशियों के चुनाव पर भी तमाम प्रकार की अटकलों का बाजार गर्म है अध्यक्ष पद पर जहां इस बात को लेकर के जबरदस्त अटकलें लगाई जा रही है कि पिछले 10 वर्षों से भाजपा अपना सूखा खत्म कर पाएगी अथवा नहीं वहीं सभासद पद के भी कुछ प्रत्याशी ऐसे है जिनके बारे में अटकलें लगाई जा रही है कि वह अपनी जीत का परचम दोहरा पाएंगे अथवा नहीं
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/01/1000970391.jpg)
इन सब के बीच एक सभासद पद के ऐसे प्रत्याशी हैं जो लगातार तीसरी जीत की दहलीज पर खड़े हैं ऐसे में वे विजय की हैट्रिक लगा पाएंगे या नहीं या फिर उनके सामने कोई प्रत्याशी मजबूत दीवार बनकर खड़ा है जो उनकी हैट्रिक को नाकामयाब कर सकता है जी हां बात कर रहे हैं लाल कुआं नगर पंचायत से सभासद के प्रत्याशी भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट की धन सिंह बिष्ट वार्ड नंबर 2 से सभासद पद के प्रत्याशी हैं इससे पूर्व में इसी वार्ड से चुनाव जीत चुके हैं तथा उससे पूर्व वार्ड नंबर 1 से सभासद का चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे अर्थात लगातार दो कार्यकाल तक वे सभासद रहे हैं और अब तीसरी बार वह चुनावी समर में है अगर वह चुनाव जीतते हैं तो लालकुआं में वे पहले सभासद होंगे जो लगातार तीन चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाएंगे
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/01/1000970400.jpg)
लेकिन उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी मीना रावत मजबूत दीवार बनकर खड़ी है मीना रावत पूर्व में दो बार सभासद का चुनाव हार चुकी है लिहाजा उनके पक्ष में सहानुभूति भी दिखाई दे रही है देखना होगा कि भाजपा नेता धन सिंह बिष्ट हैट्रिक लगाने में कामयाब होते हैं या फिर नहीं यदि वह हैट्रिक लगाते हैं तो लालकुआं नगर पंचायत में यह एक रिकॉर्ड बनने जा रहा है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)