पुस्तक मेले से बच्चों की प्रतिभा को निखार रहा विज्डम
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241212-WA0016.jpg)
विजडम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया तीन दिन तक चलने वाले पुस्तक मेले में अनेक ज्ञान उपयोगी पुस्तक बच्चों को पढ़ने के लिए एवं खरीदने की सुविधा पर भी दी जाएंगी जो बच्चे पुस्तक पढ़ना चाहे वह स्कूल में पढ़ सकते हैं और जो बच्चे ज्ञानवर्धक पुस्तकों को खरीदना चाहे तो उन्हें पुस्तक विक्रय भी की जाएगी
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/1000835058.jpg)
विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र सिंह पोखरिया ने कहा कि बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत बनी रहे इसके लिए इस प्रकार का पुस्तक मेले का आयोजन किया जाता है पुस्तक पढ़ने से बच्चों के अंदर ज्ञान के साथ-साथ एकाग्रता भी विकसित होती है और एकाग्रता से ही बच्चे विवेकशील धैर्यवान तथा अनुशासन प्रिय बनते हैं उल्लेखनीय है कि विजडम पब्लिक स्कूल द्वारा शिक्षा के साथ-साथ अनेक रचनात्मक कार्यों के जरिए स्कूली बच्चों का भविष्य संवारा जा रहा है
Advertisement
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)