जमीनी विवाद में महिला व उसके परिवार पर हमला
जमीनी विवाद में महिला समेत कई लोगों पर हमला
कड़ा कौशाम्बी कड़ाधाम थाना क्षेत्र के नासिरपुर फरीदगंज में जमीनी विवाद में एक महिला पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जान बचाकर घर के अंदर महिला भागी तो हमलावर घर के अंदर घुस गए और महिला समेत परिवार के लोगों को मारा पीटा इस मारपीट में महिला उसके परिवार समेत एक पड़ोसी भी घायल हो गया है। हमले के दौरान लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है पुलिस को देखते ही हमलावर फरार हो गए हैं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के नासिरपुर फरीदगंज की प्रभावती पांडेय पत्नी स्व कृष्ण पाल पांडेय शनिवार की सुबह घर के बाहर अपने परिजनों संग अलाव ताप रही थी।तभी जमीनी विवाद से खुन्नस खाए गांव के ही राजू विश्वकर्मा, रवि, सचिन, राजीव, स्वास्तिक, दीपा आदि लोग लाठी डंडे लेकर लामबंद होकर आए और गाली गलौज करने लगे, विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। हमले के दौरान महिला जान बचाकर घर के अंदर भाग गई जिस पर हमलावरों द्वारा घर के अंदर घुसकर महिलाओं से भी गाली गलौज व मारपीट की।पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने पड़ोसी रामराज मौर्या के भी सर पर ईंट मार दी जिससे वह घायल हो गए महिला का आरोप है कि हमलावर उसके मकान का ताला तोड़ने लगे व बाउंड्री भी गिराने लगे।पीड़िता ने मामले की शिकायत कड़ा धाम पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है वही कड़ा धाम थाना अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधि कार्रवाई की जा रही है
रजनीश तिवारी कौशांबी
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)