वाह क्या बात है 85 वर्ष की उम्र में भी कर रहे हैं सराहनीय कार्य
कहते हैं जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तथा परोपकार की भावना हो तो उम्र आड़े नहीं आती इसे सच साबित कर दिखाया है हल्द्वानी शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ता नानक चंद लोहिया जी ने नानक चंद लोहिया जो 85 वर्ष की उम्र में भी हमेशा जरूरतमंदों के लिए एवं सीनियर सिटीजन के लिए चिंतित रहते हैं और उनकी समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करते हैं अब तक 4000 से ज्यादा सूचना के अधिकार के तहत जनहित में जानकारी ले चुके नानक चंद लोहिया भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के भी जिम्मेदार पदाधिकारी हैं नानक चंद लोहिया बताते हैं कि उनके जीवन में उनके पूर्वजों का संस्कार पड़ा जिसके चलते उनके अंदर समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रहा नानक चंद लोहिया जिनका अपना भरा पूरा परिवार है समाज में मान प्रतिष्ठा भी है और एक सुखमय पारिवारिक जीवन अपने भरे पूरे परिवार के साथ व्यतीत कर रहे हैं ईश्वर का दिया हुआ सब कुछ उनके पास है फिर भी 85 वर्ष की उम्र में हमेशा जरूरतमंदों के लिए और सीनियर सिटीजन के लिए चिंतित रहते हैं उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत 4000 से ज्यादा जानकारियां प्राप्त की है जिसका उपयोग परोपकार एवं समाजसेवा में करते हैं वह अपने अनुभवों का लाभ वर्तमान युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन कर निभाते हैं और कई लोग उनके अनुभवों का लाभ उठाकर अपने जीवन को श्रेष्ठ मार्ग पर ले जा रहे हैं एक सकारात्मक ऊर्जा के धनी नानक चंद लोहिया की सोच भी बहुत उच्च कोटि की है वह कहते हैं कि मन वचन और शरीर से किसी को भी कष्ट नहीं देना चाहिए परमपिता परमात्मा ने 84 लाख योनियों को भुगतने के बाद हमें मानव तन प्रदान किया है परमपिता परमात्मा की इस अमूल्य निधि का उपयोग अपने जीवन में सत्कर्म एवं परोपकार के द्वारा करना चाहिए नानक चंद लोहिया जी का का अपना कार्यालय प्रतिष्ठान आर्य समाज रोड हल्द्वानी में है