युवा भाजपा नेता मोहित गोस्वामी ने दी क्षेत्र वासियों को नवरात्रि एवं नव संवत्सर की शुभकामनाएं

युवा भाजपा नेता मोहित गोस्वामी ने समस्त क्षेत्र वासियों को नव संवत्सर एवं नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है क्षेत्र वासियों के नाम दिए गए शुभकामना संदेश में युवा भाजपा नेता मोहित गोस्वामी ने कहा कि नवरात्रि का पावन पर्व जगत जननी जगदंबा के नौ स्वरूपों की पूजा का विशेष पर्व माना जाता है और इसे शक्ति आराधना का पर्व भी कहते हैं उन्होंने कहा कि मन वचन एवं वाणी से किसी का भी अहित नहीं करना ही वास्तव में एक सच्ची आराधना है और जो व्यक्ति निस्वार्थ एवं निर्विकार भाव से जगत जननी जगदंबा की शरणागत होता है उसका कभी अनिष्ट नहीं होता है उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान कर कहा कि वह नशा समेत अनेक बुरी आदतों को छोड़कर सन्मार्ग के रास्ते पर चलें उन्होंने कहा कि जब युवा संस्कारवान एवं स्वस्थ होगा तभी हमारा समाज एवं देश भी स्वस्थ एवं संपन्न होगा तथा भारत को फिर से विश्व गुरु के मार्ग पर ले जाने में युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है उन्होंने कहा कि नवरात्रि के 9 दिन साधना के विशेष दिन माने जाते हैं यह समय आत्म सुधार का और आत्म चिंतन का होता है यह समय हमें समाज के प्रति परिवार के प्रति और देश के प्रति जवाब देह दायित्ववान और कर्तव्यनिष्ठ होने की भी प्रेरणा देता है
