युवा भाजपा नेता मोहित गोस्वामी ने दी क्षेत्र वासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं
युवा भाजपा नेता तथा भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय स्टार प्रचारक मोहित गोस्वामी ने नवरात्रि के पावन पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए जगत जननी जगदंबा से सभी के मंगल मय जीवन की प्रार्थना की है क्षेत्र वासियों के नाम दिए गए शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पावन पर्व शक्ति आराधना का प्रमुख पर्व माना जाता है यह 9 दिन आध्यात्मिक ऊर्जा के लिहाज से बेहद उपयोगी माने जाते हैं उन्होंने कहा कि नवदुर्गा की पूजा का मतलब उसे परम सत्ता की शक्ति को पहचानना है जिससे यह संपूर्ण चराचर जगत प्रकाशमान है एक ऐसी अखंड ज्योति जो मनुष्य के अंतहरण में प्रकाशित है उस स्वरूप को समझना ही जगदंबा जगत जननी की सच्ची आराधना है उन्होंने कहा कि ज्ञान वैभव व शक्ति की देवी जगदंबा की आराधना से मनुष्य को समस्त प्रकार के सुख ऐश्वर्य एवं आनंद की प्राप्ति होती है और समस्त प्रकार के विषय विकारों का इस प्रकार से अंत हो जाता है जैसे कि सूर्य की रोशनी के पढ़ते ही घनघोर अंधेरा नष्ट हो जाता है इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय ईश्वरी आराधना का सर्वश्रेष्ठ समय है जगत जननी जगदंबा की आराधना के साथ-साथ प्रभु श्री राम की लीला का भी मंचन जगह-जगह दिखाया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना और मन वचन कर्म से किसी का भी बुरा नहीं सोचना ही वास्तव में सनातन की संस्कृति है
नेत्र चिकित्सा शिविर में 87 ने कराई जांच, 12 का होगा आपरेशन
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर स्वामी मुक्तानंद गिरि जी महाराज 20 नवंबर को लालकुआं आएंगे