युवक ने लगाया पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप, अदालत से करी विवाह विच्छेद की मांग

ख़बर शेयर करें

युवक ने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए न्यायालय से विवाह विच्छेद की अपील की है राजीव नगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं में किराए के मकान में रह रहे तरुण भट्ट पुत्र शेखर चंद्र भट्ट ने कहा है कि उसका 1 जून 2022 को बागेश्वर निवासी शंकर दत्त पांडे की बेटी के साथ विवाह हुआ युवक का कहना है कि विवाह के बाद से ही उसकी पत्नी का व्यवहार उसके प्रति बेहद खराब रहा वह उसका मानसिक उत्पीड़न करती रही और उसके माता-पिता को भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती रही विवाह के 9 महीने बाद उसकी पत्नी के मामा मामी चाचा-चाची घर आए उन्होंने उसकी पत्नी को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसने अपनी आदतों में सुधार नहीं किया युवक का कहना है कि अगस्त 2022 में उसकी पत्नी ने बगैर उसके बताएं अपना तथा उसका पूरा सामान बांध कर कहा कि मेरे मामा ने हमें नौकरी के लिए पंजाब बुलाया है इस पर जब मेरे माता-पिता द्वारा मेरी पत्नी के मामा से पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है उसकी पत्नी झूठ बोल रही है युवक का कहना है कि वह 30 अप्रैल 2023 को 15, 20 दिन के लिए अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ कर आया लेकिन उसकी पत्नी के मामा मामी भाई मां व नानी उसके परिवार वालों से पैसे की डिमांड करने लगे युवक का कहना है कि 21 नवंबर 2023 को उसकी पत्नी द्वारा महिला हेल्पलाइन पुलिस कोतवाली बागेश्वर में उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दी युवक का कहना है की काउंसलिंग में उसकी पत्नी द्वारा कहा गया कि वह अब ससुराल नहीं जाना चाहती है बाद में उसकी पत्नी इस बात पर राजी हुई कि वह उसके माता-पिता के साथ नहीं रहेगी तथा वह अपने पति के साथ अकेले किराए के मकान में रुद्रपुर में रहेगी इस पर उसने 8 मार्च 2024 को किराए का मकान रुद्रपुर में लिया और अपनी पत्नी को रखा 12 जुलाई 2024 को उसका मकान खाली करवा दिया गया उसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर पत्नी की बिंदुखत्ता निवासी बुआ के बगल में किराए के घर में रहने लगा युवक का कहना है कि पत्नी ने भी उसे घर से निकाल दिया और उसके माता-पिता ने उसे अब अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है उसका कहना है कि 18 अक्टूबर 2024 से वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा है पत्नी उस पर जबरन तलाक देने वह 15 लाख रुपए की डिमांड कर रही है युवक ने अदालत में प्रार्थना पत्र लेकर विवाह विच्छेद किए जाने की मांग की है इधर युवक व उसकी पत्नी दोनों के ही परिवार के बीच सुलह समझौता कराने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति ने युवक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है उनका कहना है कि वे ,महिला की मां तथा अन्य रिश्तेदार युवक के घर पर गए थे महिला अपने ससुराल में रहने की बात कर रही है वह किसी प्रकार की पैसों की डिमांड अथवा तलाक की बात नहीं कर रही है खुद युवक तथा उसके माता-पिता ही उसे प्रताड़ित कर रहे हैं उनका कहना है कि विवाह के बाद से ही महिला का उत्पीड़न किया जा रहा है आज भी महिला युवक के साथ रहने को राजी है लेकिन युवक और उसके माता-पिता उसका उत्पीड़न कर रहे हैं और उसे घर से धक्का मार के बाहर कर रहे हैं उन्होंने कहा कि महिला बेहद निर्धन परिवार से है उसके पिता का देहांत हो चुका है उसकी गरीबी का यह लोग नाजायज़ फायदा उठा रहे हैं

Advertisement