शिविर में 100 लोगों ने कराया आंखों का परीक्षण

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन, 100 से अधिक मरीजों का इलाज, दर्जनों मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित
हल्दूचौड़, 18 फरवरी 2025 : समाज के सभी वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने के उद्देश्य से माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी के नेतृत्व में प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के सहयोग से हल्दूचौड़ में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हरिओम बैंक्वेट हॉल, GGIC दौलिया, हल्दूचौड़ में आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक मरीजों की नेत्र संबंधी जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। इसके अलावा, दर्जनों मरीजों को मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनका उपचार प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर में उन्नत फेको तकनीक द्वारा किया जाए

Advertisement