लालकुआं में 5673 मतदाता करेंगे अध्यक्ष पद का फैसला वार्ड दर वार्ड मतदाताओं की ये है अपडेट
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250110-WA0002.jpg)
लाल कुआं नगर पंचायत में 5673 मतदाता अध्यक्ष पद के चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर के सभी प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है लालकुआं नगर से अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशी मैदान में है जहां कांग्रेस ने डॉक्टर अस्मिता मिश्रा को चुनावी समर में उतारा है तो भाजपा से प्रेमनाथ पंडित पहली बार बिगत 10 वर्षों से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का सूखा खत्म करने के लिए तैयार हैं पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी चुनाव निशान बाल्टी को लेकर के जबरदस्त नेटवर्क के साथ अध्यक्ष पद की दौड़ में है तो वहीं चुनाव निशान अलमारी को लेकर एडवोकेट माजिद अली भी चुनावी समर में मुकाबले को रोचक बना रहे हैं बात अब लालकुआं नगर पंचायत के मतदाताओं की की जाए तो यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या 5673 है जिसमें 3065 पुरुष मतदाता है जबकि 2608 महिला मतदाता हैं वार्ड दर वार्ड बात करें तो वार्ड संख्या एक में सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या है यहां 1707 मतदाता है जिसमें 913 पुरुष मतदाता और 794 महिला मतदाता हैं वार्ड संख्या 2 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 516 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 478 है कुल मिलाकर यहां 994 मतदाता है वार्ड नंबर 3 में कुल मतदाताओं की संख्या 804 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 424 और महिला मतदाताओं की संख्या 380 है वार्ड नंबर 4 की बात करें तो यहां 538 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाता 301 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 237 है वार्ड नंबर 5 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 381 महिला मतदाताओं की संख्या 354 कुल मिलाकर 735 मतदाता है वार्ड नंबर 6 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 323 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 206 कुल मिलाकर यहां पर 529 मतदाता है वार्ड नंबर 7 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 207 महिला मतदाताओं की संख्या 159 कुल मिलाकर 366 मतदाता है इस लिहाज से देखा जाए तो वार्ड नंबर एक मतदाताओं की संख्या में सबसे पावरफुल वार्ड है जो कुल मतदाताओं का अकेला 30% हिस्सा तय करता है वही सबसे कम मतदाता वाला वार्ड नंबर 7 है जहां कुल मतदाताओं की संख्या महज 366 है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)