अनूठी है 7 वर्षीय गीतांजलि की हनुमान भक्ति

ख़बर शेयर करें

जिस उम्र में बच्चे अपने माता-पिता से चॉकलेट आइसक्रीम फास्ट फूड की डिमांड करते हैं उस छोटी सी उम्र में 7 साल की बिटिया गीतांजलि अपने मम्मी पापा से धार्मिक किताबों की डिमांड करती है गीतांजलि को स्वप्रेरणा से भक्ति रस में डूबना पसंद है क्लास सेकंड की गीतांजलि हर मंगलवार को व्रत लेती है उसे पवनसुत हनुमान पर अथाह श्रद्धा है वह जाड़ा हो गर्मी हो बरसात हो मंगलवार को व्रत लेना नहीं भूलती है चाहे स्कूल हो या फिर छुट्टी का दिन हो व्रत के दिन इसके मजबूत इरादे इस कदर है कि यह अपने साथ के बच्चों को खाते पीते देखकर भी कभी विचलित नहीं होती है घर में भी यदि कोई सुंदर पकवान बन रहे हो तो कभी इसका मन उस ओर नहीं जाता फलाहार और जल से यह छोटी सी बच्ची अपना पूरा दिन निकाल लेती है बात कर रहे हम हाथीखाल गौरा पड़ाव की गीतांजलि भट्ट जो क्लास सेकंड की छात्रा है इनके पिता प्रकाश भट्ट एक स्टोन कंपनी में अकाउंटेंट है तो माता ग्रहणी है गीतांजलि से पूछा की व्रत के दिन क्या तुम्हें कुछ खाने पीने का मन नहीं करता स्कूल में बच्चों को देखकर इच्छा नहीं होती तो उसने बड़ी मासूमियत से सिर हिलाते हुए नहीं में जवाब दिया गीतांजलि पिछले कई समय से मंगलवार का व्रत ले रही हैं

Advertisement