यहां गंगा यमुना उफान पर सड़क पर हो रहा अंतिम संस्कार
प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर हैं। घाटों पर पानी चढ़ गया है। गंगा-यमुना के इलाके जलमग्न हो रहे हैं। शहर के करीब 15 से अधिक मुहल्लों पर बाढ़ खतरा मंडराने लगा है। नाग वासुकी, छोटा बघाड़ा, सलोरी, नेवादा, दारागंज के इलाके के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है।

दारागंज के श्मशान घाट पर पानी भर गया है। अभी भी तेज बहाव है। ऐसे में शवों का अंतिम संस्कार श्मशान घाट बंद कर दिया गया है। अब अंतिम संस्कार दारागंज से संगम जाने वाली सड़क, मोरी रोड पर किया जा रहा है।
मंगलवार को करीब 13 शवों का अंतिम संस्कार सड़क पर किया गया। इसके अलावा गंगापार और यमुनापार के कछारी इलाकों के 200 से अधिक गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। झूसी और अरैल के करीब 7 गांवों में पानी अंदर घुस गया है।
टीटीई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ज्वेलरी एवं नगदी से भरा पर्स लौटाया,
उत्तराखंड क्रांति दल ने किया शहीदों की शहादत को नमन
मुनी सुकदेव एवं राजा परीक्षित के जन्म की कथा सुनाई, हल्दूचौड़ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने मनाया उत्तराखंड रजत जयंती महोत्सव