सनातन धर्म की अलख जगाने कैलिफोर्निया जाएंगे आचार्य प्रकाश बहुगुणा, अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के साथ करेंगे संवाद कायम

ख़बर शेयर करें

वेद की बोले ऋचाएं सत्य को धारण करें हर्ष में हो मग्न सारे शोक सागर से तरें सनातन संस्कृति के इस महान संदेश को अमेरिका में पहुंचाने के लिए अगले महीने हल्द्वानी के आचार्य शिरोमणि प्रकाश उपाध्याय कैलिफोर्निया रवाना होंगे आचार्य प्रकाश बहुगुणा तल्ली हल्द्वानी के निवासी हैं ज्योतिष एवं कर्मकांड के अच्छे जानकार हैं और समय-समय पर ज्योतिष एवं अध्यात्म के क्षेत्र में समाज को अपना मार्गदर्शन देते रहते हैं प्रकाश बहुगुणा अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों के बीच जाकर उन्हें अपनी वैदिक संस्कृति के प्रति जागरूक रहने का आह्वान करेंगे तथा सनातन धर्म की मूल अवधारणा वसुधैव कुटुंबकम का भी संदेश देंगे आचार्य प्रकाश बहुगुणा का मानना है कि वर्तमान समय में हमें विकास की रफ्तार में शामिल होने के लिए शिक्षा चिकित्सा मेडिकल साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अलावा विभिन्न भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है लेकिन हमें अपनी जड़ों को अर्थात मूल विषय को नहीं भूलना होगा और हमारी जड़ें हमारा सनातन धर्म है हमारी वैदिक संस्कृति है हमारी अपनी भाषा है आज पूरी दुनिया को सनातन संस्कृति के संदेश से ही एकता के सूत्र में पिरोया जा सकता है और वैश्विक स्तर पर हो रही अशांति के वातावरण को दूर किया जा सकता है

Advertisement