बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर जन आंदोलन का ऐलान

oplus_144703488

ख़बर शेयर करें

बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की मांग को लेकर जन आंदोलन का ऐलान कर दिया गया है इसको लेकर के 11 जनवरी को महत्वपूर्ण बैठक होगी उसके बाद फिर आगे की रणनीति तय की जाएगी कुल मिलाकर राजस्व गांव को लेकर अब ग्रामीणों ने आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है यहां कार रोड में ग्रामीणों की बैठक में राजस्व गांव का मुद्दा अब तक हल नहीं होने पर गंभीर चिंता एवं आक्रोश व्यक्त किया गया कहा गया कि अब एकजुटता के साथ दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को राजस्व गांव की लड़ाई में आगे आना होगा

और एक जन आंदोलन के द्वारा राजस्व गांव का दर्जा हासिल किया जाएगा यहां मुख्य रूप से हरीश बिसोती कुंदन सिंह मेहता इंदर सिंह पनेरी कमल सिंह दानू पुष्कर सिंह दानू मोहन चंद्र कुराई भुवन जोशी कमलापति जोशी पुष्कर दुबड़िया प्रमोद कॉलोनी बसंत पांडे बिमला रौथांण मीना कपिल किशन सिंह बघरी रमेश कुमार नरेंद्र बिष्ट राजेंद्र चौहान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जन आंदोलन की व्यापक सफलता के लिए 11 जनवरी को कार रोड में बैठक आहूत की जाएगी

Advertisement
Ad Ad Ad