राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई

ख़बर शेयर करें

बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत चलाए जा रहे पोषण महा अभियान के तहत आज यहां प्राइमरी स्कूल लालकुआं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा नवजात 6 माह तक के शिशुओं का अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया इस दौरान कुपोषण को दूर करने के लिए स्थानीय मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों का उपयोग करने का आवाहन किया गया तथा गर्भवती महिलाओं को पोषक तत्वों से युक्त खाद्य सामग्री की किट दी गई इस दौरान बेटी बचाओ अभियान के तहत रैली भी निकाली गई उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों व नजदीकी शिक्षण संस्थानों में गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विकास कल्याण अधिकारी श्रीमती किरन जोशी के अलावा सरनजीत कौर जानकी उपाध्याय कुसुम तोलिया वसुंधरा गुंज्याल ,हेमा लसपाल, पुष्पा विश्वकर्मा के अलावा प्रभा कांडपाल दीपा मिश्रा गीता चौधरी पूजा जोशी तुलसी पंत, सीमा ,सबा बेगम आदि मौजूद रहे

Advertisement