जरा संभलकर :यह तरीका खतरनाक हो सकता है जनाब
कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी जरा सी चूक आदमी के लिए जानलेवा साबित हो सकती है मगर विद्युत विभाग इन सबसे बेखबर है हल्द्वानी में रामपुर रोड सरगम सिनेमा के बगल में ट्रांसफार्मर का काम चल रहा है जिस पर विद्युत कर्मी बिना सेफ्टी टूल के काम को अंजाम दे रहा है ऐसे में यह बहुत खतरनाक हो सकता है कायदेतन सेफ्टी टूल अथवा किट के बाद ही इस प्रकार का जोखिम भरा काम किया जाता है लेकिन विभाग इन सबसे बेखबर बना है
Advertisement