शीघ्र बनेगा बिंदुखत्ता राजस्व गांव, विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट का प्रयास होता सार्थक
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241022-WA0019.jpg)
विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट अपने वादे के मुताबिक पूरी तरह से खरे उतर रहे हैं लालकुआं के विधायक की कमान संभालने के बाद डॉक्टर मोहन बिष्ट एक से बढ़कर एक काम कर रहे है जहां उन्होंने हल्दूचौड़ में लंबित पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया वहीं उनके द्वारा अनेक खस्ताहाल पड़े लिक मार्को का डामरीकरण किया जा रहा है इसके अलावा बिजली पेयजल शिक्षा जैसी अनेक मूलभूत सुविधाओं को भी उनके द्वारा बेहतर करने का काम किया गया है इन सबसे इतर देखा जाए तो उनके द्वारा एक बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण कार्य पूरा होने वाला है वह यह है कि कई दशकों से राजस्व गांव की राह देख रहे बिंदुखत्ता वासियों को विधायक बहुत बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/10/1000601235.jpg)
विधायक के प्रयासों का प्रतिफल यह है की मुख्य सचिव द्वारा राजस्व सचिव को बिंदुखत्ता राजस्व गांव के संदर्भ में अधिसूचना जारी करने का आदेश पारित कर दिया गया है डॉक्टर मोहन बिष्ट विधायक बनने के बाद से ही बिंदुखत्ता की इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए रात दिन एक कर दिया उन्होंने तमाम विभागों से लेकर जानकार लोगों तक समन्वय स्थापित कर एक कमेटी का गठन किया और बेहद जानकार लोगों की राय लेकर इस पर काम करना शुरू किया विधायक ने आज उस काम का मार्ग प्रशस्त कर दिया है जो काम राजनीति के महान धुरंधर तक नहीं कर पाए विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट का यह प्रयास अब रंग लाता दिखाई दे रहा है और यह यदि पूरा हो जाता है तो डॉक्टर मोहन बिष्ट की गिनती एक ऐसे व्यक्ति के रूप में होगी जो असंभव को भी संभव करने की क्षमता रखते हैं डॉक्टर मोहन बिष्ट की इस पहल के सार्थक होने की उम्मीद के बीच आज आज लोग यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि विधायक हो तो ऐसा, ऐसा विधायक न कभी देखा गया ना सुना गया ना भूतो न भविष्यति
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)