सराहनीय पहल : यहां सुंदरकांड के आयोजन से हुआ नव वर्ष का स्वागत

ख़बर शेयर करें

नव वर्ष की प्रथम बेला पर आज यहां नगर के प्राचीन मां अवंतिका शक्तिपीठ में सुंदरकांड का आयोजन किया गया तथा सर्व मंगल की कामना की गई प्रधान पुजारी चंद्रशेखर जोशी आचार्य एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार के तत्वाधान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और संगीतमय सुंदरकांड में श्रद्धा और भक्ति का अटूट संगम दिखाई दिया

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन पवन चौहान प्रेमनाथ पंडित सुरेंद्र सिंह लौटनी श्रीमती उर्मिला मिश्रा डॉक्टर अस्मित मिश्रा बीना जोशी मीना रावत तारा पांडे दीपा पांडे महेश चौधरी कुलदीप मिश्रा अभय तिवारी विनय रजवार मुकुल आर्य प्रेम बल्लभ भट्ट समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे

Advertisement
Ad Ad Ad